“एकता से, बचपन की रक्षा तक – सिमडेगा का वचन”
16 अक्टूबर 2023 को सिमडेगा जिला में बाल विवाह मुक्त अभियान का शानदार शुभारंभ हुआ। सरकारी और गैर-सरकारी संस्थाओं के साथ, स्कूलों और जनता ने मिलकर इस मुहिम का समर्थन किया। सभी ने अपने-अपने क्षेत्र में बाल विवाह को रोकने के लिए संकल्प लिया है। यहाँ आप देख सकते हैं कि जनता का इस महत्वपूर्ण अभियान में साथ होने का जोश कितना ऊँचा है।