कैसे समाज के बच्चों को सुरक्षित किया जाए
छोटानागपुर कल्याण निकेतन के विलेज मोबिलीज़ेर द्वारा लूक्की बाहर ग्राम पंचायत कोच्देगा प्रखंड सिमडेगा जिला सिमडेगा में आज लोगों को बाल विवाह मुक्त भारत, इंटीग्रेटेड चाइल्ड प्रोटक्शन ,बाल श्रम, बाल यौन शोषण , बाल तस्करी के बारे में संपूर्ण जानकारी दी गई और इन सब पर स्वयं रोकथाम कैसे लगाया जाए और अपने क्षेत्र में इन सब अपराधों को कैसे रोका जाए और कैसे समाज के बच्चों को सुरक्षित किया जाए और इन सब में से किसी भी समस्या को सामने देखने पर 1098 या 100 नंबर में या 112 नंबर में कॉल करने की और तुरंत इसकी जानकारी देने की सलाह बताई गई की जानकारी दी गई