मेरोमडेगा खास बस्ती में महिलाओं एवं किशोरियों द्वारा दीवार लेखन का कार्य किया गया

आज दिनांक 26.11.2023 को जेंडर आधारित हिंसा के खिलाफ चलाए जा रहे 16 दिवसीय अभियान के अंतर्गत जो 25 नवंबर 2023 से 10 दिसंबर 2023 तक चलेगा, इस अभियान के तहत छोटानागपुर कल्याण निकेतन द्वारा मेरोमडेगा खास बस्ती में महिलाओं एवं किशोरियों द्वारा दीवार लेखन का कार्य किया गया जिसके माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक किया गया। इस गतिविधि में महिलाओं एवं किशोरियों के बस्ती के विभिन्न समुदाय के लोगों के घरों के दीवार पर अलग-अलग स्लोगनों को पेंट एवं ब्रश के द्वारा सुनहरे अक्षरों में लिखा गया और साथ ही इस गतिविधि में बढ़-चढ़कर हिस्सा भी लिये। उनके अंदर इस गतिविधि को करने के लिए काफी उत्साह एवं जुनून दिखा। इससे अन्य महिला, किशोरी, ग्रामीण पुरुष तथा शिक्षित एवं अशिक्षित ग्रामीणों के लिए एक अच्छा संदेश दिया गया। इस गतिविधि को देखने के लिए अन्य ग्रामीणों में भी काफी उत्साह दिखा एवं इसे संस्था द्वारा एक सराहनीय पहल कहा गया है क्योंकि जिस परिवार से महिलाओं एवं किशोरियों द्वारा इस गतिविधि में भाग लिया गया उस परिवार के पुरुष सदस्यों को भी काफी गर्व महसूस हुआ जो किसी के पति, भाई, देवर, ससुर इत्यादि रिश्ते में लगती थी।

WhatsApp Image 2023-11-27 at 1.34.46 PM
WhatsApp Image 2023-11-27 at 1.34.46 PM (1)