छोटानागपुर कल्याण निकेतन द्वारा मनाया गया 16 दिवसीय पखवाड़ा

आज दिनांक 4/12/2023 को सिमडेगा जिला अंतर्गत जिला स्तरीय कार्यक्रम 16 दिवसीय पखवाड़ा को लेकर संस्था छोटा नागपुर कल्याण निकेतन द्वारा मनाया गया जिसमें विभिन्न प्रखंडों और विभिन्न पंचायत से व्यक्ति उपस्थित हुए इस पखवाड़ा के अंतर्गत महिलाओं के साथ अलग-अलग तरह की गतिविधि किया जा रहा है आज जो जिला स्तरीय कार्यक्रम किया गया इसमें जेंडर आधारित हिंसा और असमानता से समानता की तरफ बात किया गया इसमें यह कहा गया कि समाज में जो भी व्यक्ति हैं वह एक समान है महिला पुरुष जाति पार्टी के भेदभाव के बारे में भी बात किया गया यह भी बताया गया कि आज भी महिलाओं के लिए हमारे समाज में एक खाका निर्धारित किया गया है जिसके अंदर उन्हें रहने के लिए कहा जाता है परंतु इन सभी बंधनों के बाद हमारी कई बहाने ऊंची उड़ने भर रही हैं इस तरह के कई बातें बात किया गया इसमें मिलनी एक का अगस्तिना सोरेन शारदा देवी सियाराम सीमा आरती देवी शीशों प्रदीप पाल का प्रदीप कुल्लू प्रशांत राणा उपस्थित थे इस मौके पर क्रिया के उप मुखिया द्वारा भी प्रेरणादायक बात भी बताई गई अंत में संस्था के सचिव प्रियंका सिंह द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापन किया गया

WhatsApp Image 2023-12-04 at 3.44.54 PM
WhatsApp Image 2023-12-04 at 3.42.53 PM
WhatsApp Image 2023-12-04 at 3.42.54 PM