16 Days Of Activism-“DASTAK”
छोटानागपुर कल्याण निकेतन एवं क्रिया के संयुक्त तत्वाधान से SS+2 उच्च विद्यालय जोराम के बच्चों के साथ साइबर क्राइम के मुद्दे को लेकर बात किया गया जिसमें जेंडर आधारित हिंसा को जोड़ते हुए उन्हें बताया गया यह मुद्दा काफी गंभीर है इसके बारे में ठेठईटांगर थाना के SI श्री जयकांत कुमार राय द्वारा साइबर क्राइम के मुद्दों को विस्तृत रूप से बताया गया जिसमें उन्होंने कई जगहों के बारे में बताया जो यह घटना घटा है उन्होंने बच्चों को यह बताया कि किसी भी तरह का अगर ओटीपी पासबुक एटीएम मांगा जा रहा है उसे कभी नहीं भेजना चाहिए और नहीं बताना चाहिए उन्होंने बताने के क्रम में यह भी बताया कि बच्चों को सदैव इसके लिए अपने माता-पिता को सपोर्ट करते हुए तत्पर रहना चाहिए और उन्हें अपने गांव पास पड़ोस सभी को यह सब बात बतानी चाहिए जिससे समुदाय में जागरूकता आए और घटना का दर कम हो सके उन्होंने यह भी बताया कि जो क्रिमिनल माइंडेड व्यक्ति रहते हैं वह कभी किसी को वृद्ध या विकलांग या बीमार नहीं समझते हैं वह किसी का दोस्त नहीं हो सकते हैं वह हमेशा गलत कार्य करने के लिए तत्पर रहते हैं इस तरह से यह कार्यक्रम जेंडर आधारित हिंसा को जोड़ते हुए यह भी बताया गया कि जेंडर एक ऐसा ढांचा है जो समाज द्वारा बनाया हुआ है और इसमें किस तरह से व्यक्ति आगे बढ़ते जाता है उसे पता भी नहीं चल पाता है हमारा यह भी बताया गया कि विद्यालय में कोई भी बच्चे हो विकलांग बच्चा हो या गरीब बच्चा हो एसटीएससी बच्चा हो सभी को एक समान सुविधा और अधिकार है वह किसी अधिकार से वंचित नहीं है बच्चों के साथ बाल विवाह के मुद्दे पर भी बातचीत किया गया उन्हें बाल विवाह नहीं करने के लिए भी प्रेरित किया गया और ऐसी घटना होने पर तुरंत प्रशासन को सूचित करने के लिए भी कहा गया यह भी एक जेंडर आधारित हिंसा है और सामाजिक कुरीति है इस तरह से बच्चों को कई बातें साइबर क्राइम को लेकर बताई गई अंत में छोटा नागपुर कल्याण निकेतन के सचिव द्वारा सभी को धन्यवाद देते हुए इस कार्यक्रम का समापन किया गया इस कार्यक्रम में प्रिंसिपल सुशील कुल्लू मुखिया जो राम की मुखिया कोर्निला सोरेन शिक्षिका दीपिका संस्था के कार्यकर्ता आरती कुमारी शारदा देवी रोहित कुमार हेमंत कुमार मनोज कुमार उपस्थित


