Chowkidar Meeting At Bansjor Police Station
आज दिनांक 7 जनवरी 2024 को सिमडेगा जिले के बाँसजोर प्रखंड के बाँसजोर थाना परिसर में छोटानागपुर कल्याण निकेतन सिमडेगा द्वारा संस्था सचिव प्रियंका सिन्हा, पास्को सपोर्ट पर्सन मनोज कुमार की उपस्थिति में चौकीदार मीटिंग किया गया। जिसमें थाना प्रभारी मैथ्यू एक्का, ए॰ एस॰ आई॰ अनिल कुमार और नवल किशोर शर्मा, चौकीदार और थाना के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। जहां संस्था सचिव और पास्को सपोर्ट पर्सन द्वारा बाल विवाह, बाल तस्करी, बाल मजदूरी, पॉस्को जैसे मुद्दों पर चर्चा किया गया और उन्हें यह बताया गया कि हमारी संस्था बच्चों के मुद्दे पर कार्य करती है और उन्हें सहयोग प्रदान करने तथा न्याय दिलाने में सहयोग करने का कार्य करती है। चौकीदार मीटिंग को करने का यही उद्देश्य था कि यदि कहीं किसी बच्चे के मसले पर कोई केस आता है तो थाना द्वारा सहयोग प्रदान किया जाए और उस बच्चे को सहयोग और न्याय दिलाने का कार्य किया जा सके।