Chowkidaar Meeting At Thethaitangar Police Station
आज 14/01/2023 ठेठईटांगर थाना के अंतर्गत संस्था छोटा नागपुर कल्याण निकेतन और सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान से ठेठईटांगर थाना में चौकीदार बैठक किया गया जिसमें थाना के सभी कर्मी उपस्थित है इसमें बाल यौन शोषण ,बाल श्रम और बाल विवाह और बाल तस्करी को लेकर बातचीत किया गया जिसमें चौकीदार को यह बताया गया कि वह जमीनी स्तर से जुड़े हुए हैं और उन्हें ग्रामीणों को यह जागरूक करने में उनकी अहम भूमिका रहती है यह भी बताया गया कि बाल यौन शोषण में कभी भी समझौता नहीं किया जाता है इसमें अगर जो इस घटना को सुनकर इसमें सहयोग नहीं करता उन्हें भी उनके ऊपर भी करवाई किया जाता है और हमें सभी को बताना है कि इसमें समझौता न करें और ना डरे इस तरह के कई बातें एक दूसरे को साझा किया गया यह भी बताया गया है कि इस तरह के केस में कम्पसेशन की भी व्यवस्था सरकार की तरफ से किया गया है इस अवसर पर थाना के सभी चौकीदार उपस्थित थे शिक्षु डीएसपी रविकांत साव, अशोक कुमार झा नागेश्वर सिंह ,चौकीदार अरुण बबड़ाइक, महेश केरकेट्टा, कुंवर बड़ाइक, कलावती देवी, मनोज कुमार संस्था का छोटा नागपुर कल्याण निकेतन का जिला समन्वयक संस्था की सचिन प्रियंका के द्वारा सभी को धन्यवाद दिया गया संस्था का मोबिलाइज शारदा देवी विमला देवी सरिता कुमारी भी उपस्थित थी