महिलाओं के साथ होने वाले भेदभाव के प्रति जागरूक

आज 07/12/2023 घटुबाहर के पंचायत भवन में पंचायत स्तरीय इंटरफेस बैठक किया गया जिसमें उप मुखिया ,वार्ड एवपंचायत सेवक महिला मंडलऔर ग्रामीणों की उपस्थिति में जेंडर आधारित हिंसा के मुद्दे पर संस्था छोटानागपुर कल्याण निकेतन सिमडेगा द्वारा बैठक किया गया जहां लोगों को महिलाओं के साथ होने वाले भेदभाव के प्रति जागरूक किया गया तथा उन्हें उनके अधिकार के प्रति भी जागरूक किया गया जहां उन्हें यह बताया गया की महिला और पुरुष दोनों एक समान है कोई भी किसी से कम नहीं है ना ही किसी का पद ऊंचा है सभी व्यक्ति एक समान है अधिकांश महिलाओं को पुरुषों द्वारा दबाया जाता है इस तरह के कई बातें उन्हें बताया गया और उन्हें यह भी बताया गया कि यह कार्यक्रम 16 दिवसीय कार्यक्रम है या 16 दिन महिलाओं के अधिकार के लिए हर क्षेत्र में बात किया जाता है जिससे महिलाएं आगे बढ़ सके इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी व्यक्तियों द्वारा बाल विवाह का भी शपथ ग्रहण किया गया और वह अपने क्षेत्र में होने वाले परेशानी के बारे में भी बातचीत किया गया इस कार्यक्रम में उप मुखिया वार्ड और गांव के सभी महिला पुरुष उपस्थित थे संस्था के जिला सामान्य हेमंत कुमार संस्था के सचिव अंत में सभी को धन्यवाद दिया इसके साथ शारदा देवी आशीष बिलॉन्ग पूर्व जे भी उपस्थित थे अंत में सभी को इस कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए और अपने अधिकार के प्रति जागरूक होने के लिए संस्था के सचिन प्रियंका सिंह द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया

WhatsApp Image 2023-12-07 at 4.56.49 PM (1)
WhatsApp Image 2023-12-07 at 4.56.49 PM
WhatsApp Image 2023-12-07 at 4.56.48 PM