ठेठईटांगर प्रखंड अंतर्गत प्रखंड समन्वयं बैठक
संस्था छोटानागपुर कल्याण निकेतन के द्वारा ठेठईटांगर प्रखंड अंतर्गत प्रखंड समन्वयं बैठक किया गया जिसमें तीन पंचायत के साथ गांव में चल रहे ग्राम सभा के सशक्त होने के बातों को लेकर बातचीत किया गया। इसमें संस्था द्वारा ठेठईटांगर प्रखंड के तीन पंचायत के बीच कार्य किया जा रहा है जिसमें मेरोमदेगा, घुटबहारऔर ठेठईटांगर पंचायत में किए गए कार्यों के बारे में बातचीत किया गयाकार्य के दौरान मिलने वाले सहयोग और क्षेत्र में कार्य करने के दौरान क्या परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इसके बारे में भी चर्चा किया गया इसके साथ यह चर्चा किया गया कि सभी तीन पंचायत के सभी गांव में ग्राम सभा को सशक्त कर ग्राम समिति बनाने में सहयोग किया जा रहा है जिसमें मुखिया ग्राम प्रधान का सराहनीय सहयोग रहा है उनके नेतृत्व में ग्राम पंचायत की समिति एवं ग्राम की समिति बनाई गई है इस तरह से कई मुद्दों पर चर्चा किया गया जो पंचायत से और ग्राम सभा से जुड़ा हुआ है इसके साथ जीपीडीपी के बारे में भी बातचीत किया गया कि कैसे ग्राम सभा को सशक्त कर जीपीडीपी में उनकी भागीदारी सुनिश्चित की जाए इस प्रखंड समन्वयक बैठक में ठेठईटांगर की मुखिया संगीता मिं ज जोराम की मुखिया कुर्लीना सोरेग केरिया का मुखिया ख़रीरस्तधनी लकड़ा एवं वार्ड व जेएसएलपीएस की दीदी कृषि विभाग के अधिकारी संजय मुकुट बिलुंग प्रखंड के प्रमुख श्री विपिन पंकज मिंज और संस्था के सचिन प्रियंका सिंह द्वारा अंत में सभी को धन्यवाद देते हुए इस कार्यक्रम का समापन किया गया संस्था के कार्यकर्ता रोहित कुमार गौरव प्रधान एवं अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।

