Rescued One Child Labor From Butcher Shop
आज दिनांक 21 नवंबर 2023 को सिमडेगा जिले के सिमडेगा मार्केट कांप्लेक्स में छोटानागपुर कल्याण निकेतन संस्था के द्वारा रेड रेस्क्यू अभियान के तहत रेड रेस्क्यू अभियान चलाया गया जिसमें नौशाद एग एवं चिकन सेंटर में एक बच्चों को बाल श्रम करते पाया गया। उस बच्चे को बाल कल्याण समिति और पुलिस के द्वारा वहां से छुड़ाया गया फिर उसे बाल कल्याण समिति में ले जाया गया जहां उसका काउंसलिंग किया गया और काफी समय बाद और यह यकीन दिलाने के बाद कि वह यहां पर सुरक्षित है और उसका यहां पर अच्छे से देख-भाल होगा और उसका भलाई का कार्य होगा यह जानने के बाद उस बच्चे ने यह बताया कि उसका नाम अत्रुधन मांझी है और उसका उम्र 13 वर्ष है। उसके पिता का नाम लछिदर मांझी है और वह सिमडेगा जिला, ठेठईटांगर प्रखंड, घुटबाहर पंचायत के आँवराबाहर गांव का निवासी है। जो पारिवारिक झगड़ा और आर्थिक समस्या के कारण काम करने के लिए विवश हुआ। काउंसलिंग के दौरान यह भी पता चला कि बच्चों को 1 दिन का ₹200 दिया जाता था और कभी-कभी पैसा नहीं भी दिया जाता था। काम करने के बाद वह सिमडेगा के खैरेनटोली में रहता था। काउंसलिंग करने के बाद उस बच्चे का कागजी कार्रवाई होने के बाद उसे चाइल्ड केयर यूनिट में भेज दिया गया जहां पर उसका खाना, रहना और पढ़ाई का व्यवस्था होगा। इसके पश्चात दुकान मालिक के ऊपर प्राथमिक दर्ज किया गया जो 23 नवंबर 2023 तारीख को सिमडेगा थाना में दर्ज हुआ।