Stopped Child Marriage Before Groom Arrival

दिनांक 21/3/24 को संस्था छोटा नागपुर कल्याण निकेतन के मोबिलाइज के प्रचार प्रसार के दौरान बाल विवाह का एक मामला सूचना में आया जिला अंतर्गत पाकरटांड़ प्रखंड के आसान बेड़ा पंचायत में 15 वर्षीय बालिका का शादी रोका गया या शादी 22/3/ 2024 को रखा गया था बालिका का शादी गुमला जिला के लड़का से हो रहा था जिसमें छोटा नागपुर कल्याण निकेतन संस्था एवं चिल्ड्रन कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन के सहयोग से यह शादी को रोका गया जिसमें आसान बेड़ा पंचायत की मुखिया थाना प्रभारी प्रखंड पदाधिकारी और एसपी सिमडेगा का महत्वपूर्ण योगदान रहा अगर यह शादी नहीं रोका जाता तो एक बालिका का बचपन खत्म हो जाता है और उसका भविष्य अंधकार मैं हो जाता काफीसंस्था छोटानागपुर कल्याण निकेतन के द्वारा चलाए जा रहे 150 गांव में बाल विवाह मुक्ति कार्यक्रम में घूम रहे मोबिलाइज द्वारा यह सूचना इकट्ठा किया गया और उसे लिखित रूप में थाना, बाल कल्याण समिति ,जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी थाना पकार्तंड में आवेदन लिखित रूप में दिया गया था जिसमें समाज कल्याण पदाधिकारी को भी आवेदन दिया गया था अथक परिश्रम के बाद इस शादी को रोका गया और पूरे व्यक्तियों द्वारा एक टीम बनाकर इस शादी को नहीं करने के लिए परिवार द्वारा लिखित अंडरटेकिंग लिया गया

WhatsApp Image 2024-03-22 at 5.38.38 PM
WhatsApp Image 2024-03-22 at 5.38.40 PM (1)

IN NEWS

CMFICKN-09-1
CMFICKN-09-2