Stopped 2 Child Marriage On Akshaya Tritiya

संस्था छोटानागपुर कल्याण निकेतन के मोबिलाइज के प्रचार – प्रसार के दौरान बाल विवाह का दो मामला सूचना में आया जिला अंतर्गत पाकरटांड़ प्रखंड के तमारा एवम बंगरु पंचायत में नाबालिग बालिकाओ का शादी रोका गया यह शादी 10/5/ 2024 एवं को रखा गया था बालिका का शादी गुमला जिला एवं एक बालिका का शादी रेंगरिह के लड़का से हो रहा था जिसमें छोटानागपुर कल्याण निकेतन संस्था एवं चिल्ड्रन कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन के सहयोग से यह शादी को रोका गया जिसमें बंगरु पंचायत की मुखिया, थाना प्रभारी, शिक्षा विभाग,बाल कल्याण समिति,चाइल्ड लाइन, बाल संरक्षण पदाधिकारी और एसपी सिमडेगा का महत्वपूर्ण योगदान रहा अगर यह शादी नहीं रोका जाता तो दो बालिकाओ का बचपन खत्म हो जाता है और उसका भविष्य अंधकारमय हो जाता ।संस्था छोटानागपुर कल्याण निकेतन के द्वारा चलाए जा रहे सिमडेगा जिला में में बाल विवाह मुक्त कार्यक्रम में घूम रहे मोबिलाइज द्वारा यह सूचना इकट्ठा किया गया और उसे लिखित रूप में थाना, बाल कल्याण समिति ,जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी ,थाना में आवेदन लिखित रूप में दिया गया था जिसमें समाज कल्याण पदाधिकारी को भी आवेदन दिया गया था अथक परिश्रम के बाद इस शादी को रोका गया और पूरे व्यक्तियों द्वारा एक टीम बनाकर इस शादी को नहीं करने के लिए परिवार द्वारा लिखित अंडरटेकिंग लिया गया और उन्हें यह समझाया गया की बच्ची का उम्र होने के बाद ही शादी करें अन्यथा उन पर और उनके परिवार पर कानूनी कार्रवाई होने की की जा सकती है इस तरह के कई सामाजिक बातें भी उन्हें समझाई गई तब जाकर यह शादी रोकी गई

WhatsApp Image 2024-05-08 at 3.02.09 PM
WhatsApp Image 2024-05-08 at 3.35.45 PM

IN NEWS

CKN CFMI11-3
CKN CFMI11-4
CKN CMFI11-1
CKNCMFI11-2