Jan Samwad And International Women’s Day Celebration

8 मार्च 2024 को सिमडेगा जिले के जिला परिषद डाक बंगला में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर छोटानागपुर कल्याण निकेतन सिमडेगा द्वारा एक सभा का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उप विकास आयुक्त संदीप कुमार दौराईबुरू उपस्थित हैं इनके अलावा वन स्टॉप सेंटर के प्रियंका विश्वकर्मा थे और कार्यकर्ता अगुस्तिना सोरेंग सिमडेगा जिले के कोर्ट के महिला वकील भी उपस्थित थे इसके अलावा अन्य संस्था के सदस्य भी उपस्थित थे। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि महोदय का स्वागत गीत के साथ अभिनंदन किया गया इसके पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर सभा का शुभारंभ किया गया। इस सभा में बालिका द्वारा नृत्य प्रस्तुति भी किया गया। इसके पश्चात मुख्य अतिथि महोदय द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के बारे में कुछ बातें बताई गई।

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर घुटबहार पंचायत के मुखिया नैमी सुरीन, कोनमेंजरा पंचायत के मुखिया सुषमा बिलुंग, बंगरू पंचायत के मुखिया युदिका कीड़ों, तामड़ा पंचायत के मुखिया अंजना एक्का, जलडेगा पंचायत के मुखिया बालमनी लुगून, कोचेडेगा पंचायत के वार्ड सदस्य, बराबरपानी पंचायत के मुखिया व वार्ड सदस्य उपस्थित थे जिन्हें अपने-अपने पंचायत में बाल विवाह मुक्त करने के लिए साॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया इसके बाद सभी पंचायत प्रतिनिधि ने अपने-अपने तरफ से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर और महिलाओं के बारे में अपनी बातें रखें इसके अलावा इस बैठक में खुला मंच में जन संवाद भी था जिसमें उपस्थित महिला सदस्य द्वारा अपनी तकलीफों और महिलाओं पर होने वाले कष्टो के बारे में जानकारी दिए इसके पश्चात सिमडेगा जिले के महिला वकील द्वारा महिलाओं के मुद्दे पर अपनी बातें साझा किऐ और वन स्टॉप सेंटर के प्रियंका विश्वकर्मा द्वारा भी अपनी बातें रखी। और संत जेवियर कॉलेज के छात्राओं द्वारा भी महिलाओं के बारे में बातें बताई गई। ऐसे अलग-अलग महिलाएं द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर अपनी बातें रखी गई। इस सभा का आयोजन का मुख्य अध्याय उद्देश्य महिला प्रतिनिधि को सम्मानित करना और महिलाओं के मुद्दे के बारे में महिलाओं को जागरूक करना था अंत में सब की बातें सुनने के बाद सभी को अभिवादन करने के पश्चात बैठक सभा का समापन किया गया

WhatsApp Image 2024-03-08 at 5.01.41 PM (2)
WhatsApp Image 2024-03-08 at 5.01.41 PM
DSC01554
Jan Samwad And International Women’s Day Celebration